
रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
हरि न्यूज
हरिद्वार,5 अक्टूबर।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में 4th ऑल इंडिया ओपन हरिद्वार रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का सफल आयोजन रविवार को निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला में किया गया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे रिपोर्टिंग के साथ हुआ तथा पहला राउंड 10:00 बजे आरंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल छह राउंड खेले गए, जिनमें सभी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता रैपिड फॉर्मेट (15 मिनट + 5 सेकंड) में आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 15 मिनट का समय और प्रत्येक चाल पर 5 सेकंड की वृद्धि दी गई।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान टाइम्स समाचार पत्र के संस्थापक एवं प्रधान संपादक सचिन शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गिरि और त्वरित श्रीकुंज भी मौजूद रहे। इस मौके पर सचिन शर्मा ने उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि हमारे युवा शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों की ओर अधिक झुकाव रखेंगे, तो समाज में नशे और अन्य बुरी आदतों की प्रवृत्ति स्वतः कम हो जाएगी।

उत्कर्ष स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन हर शनिवार–रविवार को विक्ट्री क्लासेस, गोविंदपुरी (उत्तराखंड) में नियमित शतरंज कक्षाएँ आयोजित करता है, ताकि हरिद्वार में शतरंज का ढाँचा मज़बूत हो और नए प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार हों।
कार्यक्रम में फेडरेशन के सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे।अध्यक्ष डॉ. मुकुल बेंजवाल, सचिव राहुल बत्रा (सीनियर नेशनल आर्बिटर), उपाध्यक्ष सुश्री प्रियाँगी नैथानी, मेंटर हीरा बल्लभ जोशी, कोषाध्यक्ष ऋतिक त्रिपाठी तथा कार्यकारी सदस्य राहुल अरोड़ा।खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए स्थल पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जहाँ रक्तचाप और ब्लड शुगर की जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
🏆 विजेताओं की सूची
🟡 ओपन कैटेगरी
1️⃣ प्रथम – जग्रीत मिश्रा
2️⃣ द्वितीय – हरीश शर्मा
3️⃣ तृतीय – रोहित सिंह राणा
महिला वर्ग (ओपन):
1️⃣ विनी थेंगल
2️⃣ स्माइल बंसल
3️⃣ लक्षिता चौधरी
सीनियर (55+) वर्ग:
1️⃣ मोहन चंद्र नैथानी
2️⃣ एम. बी. बिस्वास
3️⃣ अनिल कुमार गैरोला
🧒 अंडर–15 वर्ग
बालक:
1️⃣ अभिनव जायसवाल
2️⃣ अंशुल ममगैं
3️⃣ सृजन सिंह रावत
बालिका:
1️⃣ जयती अग्रवाल
2️⃣ ऐशनी सिंगल
3️⃣ अवंतिका कश्यप
👦 अंडर–13 वर्ग
बालक:
1️⃣ अक्ष गोयल
2️⃣ पर्व गुप्ता
3️⃣ गोविंद गर्ग
बालिका:
1️⃣ सान्वी यादव
2️⃣ मंशा ठाकुर
3️⃣ तमन्ना वर्मा
👧 अंडर–10 वर्ग
बालक:
1️⃣ विहान बंसल
2️⃣ आकर्ष जैन
3️⃣ अरहम जैन
बालिका:
1️⃣ अनिका गोयल
2️⃣ अनायशा चंडेला
3️⃣ अदित्री श्री
टूर्नामेंट के समापन पर सभी विजेताओं को ट्रॉफी और ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कुल 27 से अधिक ट्रॉफियाँ वितरित की गईं। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और अभिभावकों ने व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन ने बताया कि भविष्य में हरिद्वार को FIDE रेटेड टूर्नामेंट की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।