देश में लागू हो असाध्य रोगी भरण पोषण पेंशन योजना:प्रमोद गिरि

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असाध्य रोग कैंसर ,किड़नी एवं लिवर रोगों से पीड़ित लोगों की सहायतार्थ पेंशन योजना को लागू करना चाहिए।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहा निर्बल वर्ग के लोगों को पांच लाख की धन राशि का आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों का जीवन बचाने का सराहनीय कार्य किया।प्रमोद गिरि ने प्रधानमंत्री

एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि असाध्य रोग कैंसर,किडनी,लिवर इत्यादि गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने वाले निर्बल वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद के लिए सरकार को असाध्य रोगी की भरण पोषण पेंशन योजना देश में लागू करनी चाहिए,देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री को असाध्य रोगियों को पीड़ा से मुक्त करने के लिए असाध्य रोगी भरण पोषण पेंशन को धरातल पर उतार कर निर्बल वर्ग के रोगियों को मदद कर उनके मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ दे जिससे वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर सके।उन्होंने कहा कि असाध्य रोगों से ग्रसित होने के बाद व्यक्ति के जीवन यापन में तमाम कठिनाइयां आती हैं,उक्त रोगों से विशेषकर महिलाओं के सामने पहाड़ जैसी परेशानियां आकर खड़ी हो जाती है और परिवार कर्ज के बोझ के नीचे दब जाता है।प्रमोद गिरि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सहित सभी सूबे के मुख्यमंत्रियों को अपने अपने राज्यों में असाध्य रोगी भरण पोषण पेंशन योजना लागू करनी चाहिए,जिससे असाध्य रोगियों को आर्थिक ओर मानसिक शारीरिक रूप से लाभ मिल सके।उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि मानवीय संवेदना के रूप में सहायतार्थ असाध्य रोगी पेंशन योजना सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ितों का जीवन सुगम हो बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *