
हरि न्यूज /मुकेश सिन्हा
बिजनौर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मीरापुर बांगर की छात्राओं ने अंडर-17 मंडलीय स्तर कबड्डी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अमरोहा के सामने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में टीम भले ही उपविजेता रही मगर तीन छात्राओं का मंडल की टीम में चयन हुआ। बालिकाओं की मंडलीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता अमरोहा में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला मेजवान अमरोहा की टीम के साथ खेला गया। प्रतियोगिता में रामपुर बांगर राजकीय कन्या इंटर कालेज की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अमरोहा की टीम विजेता व रामपुर बांगर की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के बाद मंडलीय चयन समिति ने बाद विद्यालय की तीन छात्राओं पल्लवी, दीक्षा और सृष्टि का चयन उत्कृष्ट खेल के आधार पर स्टेट स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया है। महिलाओं की स्टेट कबड्ड़ी प्रतियोगिता प्रतियोगिता अयोध्या में 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी । उल्लेखनीय है विद्यालय में कोई पी.टी.आई. नियुक्त नहीं है। बावजूद इसके प्रधानाचार्य रवि कांत स्वयं छात्राओं को कबड्ड़ी सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण देते हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में शिक्षकों प्रदीप कुमार, विशाखा और पूनम का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम का उत्साहवर्धन किया ।छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।