नगर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार।नगर निगम पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरिद्वार नगर निगम द्वारा वर्ष 2021-22 जी0आई0एस0 आधारित संपत्ति सर्वेक्षण करवा कर डाटा एकत्रित कर नगर निगम गृह कर को ऑनलाइन किया जाना था एवं जिन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा गृह कर नहीं लगाया गया था वहां ग्रहकर लगाया जाए शामिल था किंतु संपत्ति सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर नगर निगम द्वारा सभी 60 वार्डों में सभी नागरिकों को एक नोटिस दिया जा रहा है जिसमें 15 दिवस का समय दिया है कि वह अपनी आपत्ति नगर निगम में दर्ज करें अन्यथा उनके गृह कर जो नोटिस में लिखा है वह पूर्ण रूप से लगा दिया जाएगा।


नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिसों को जनता द्वारा लेकर पार्षदों से विस्तृत जानकारी ली गई तो इस विषय में नोटिस पढ़ने एवं समझने के पश्चात ज्ञात हुआ की इन संपत्ति कर में कई सौ गुना की वृद्धि कर आम जनता पर थोपा जा रहा है जिसे लेकर आज पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में कई पार्षदों ने एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सोपा एवं नगर आयुक्त से मांग की है वह सभी वार्डों में फैल रहे इस रोष समाप्त करने का काम करें एवं समाचार पत्रों व मीडिया के माध्यम से सही जानकारी आम नागरिक तक पहुंचाने का कष्ट करें तथा 15 दिवस की दी गई अवधि को और अधिक बढ़ाएं एवं वार्ड स्तर से सभी पार्षदों को इसकी पूर्ण जानकारी कैंप के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं तथा जो 300% परसेंट से लेकर 400% परसेंट तक टैक्स बढ़ाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है उसे समाप्त करने का कार्य करें एवं जिन क्षेत्रों में नगर निगम गृह कर नहीं लगा है उन क्षेत्रों में गृहकर लगाए जाने का कार्य सुगमता पूर्व नगर निगम एक्ट 1959 के तहत बिंदु अनुसार किया जाए ना कि किसी सर्वे कंपनी के अनुसार लागू किया जाना चाहिए।

पार्षद अनिल वशिष्ठ -ने कहा कि मेरे वार्ड के लोगों को जब यह नोटिस प्राप्त हुआ तो वह तत्काल मेरे पास लेकर आए मुझे ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति राकेश कुमार जिसका निवास 2000 वर्ग फीट में बना हुआ है उक्त संपत्ति का गृहकर ₹6884 वर्ष 2025 तक जमा है उसे भी यह नोटिस नगर निगम द्वारा दिया गया था जिस पर स्पष्ट रूप से अंकित था कि इस नोटिस के हिसाब से उसे वर्तमान में 19800 का सालाना गृहकर देना होगा, खड़खड़ी स्थित जागेराम शास्त्री जी का वर्तमान नगर निगम में टैक्स 408240₹ , संत मंडल आश्रम निकट पंजाब सिंधी क्षेत्र खड़खड़ी भीमगोडा पर भी 486000₹ का ग्रह कर लगा दिया एवं क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को यह नोटिस प्राप्त हुए हैं उन पर 300% से अधिक का ग्रह कर लगा दिया गया जब क्षेत्रीय
पार्षद अनिल वशिष्ठ को इस विषय में ज्ञात हुआ तो उन्होंने सभी नोटिस धारकों से उनके नोटिस को मंगाकर अच्छी तरह से अध्ययन किया और इसकी विस्तृत जानकारी हेतु नगर निगम प्रशासन से मांगनी चाहि किंतु अधिकारियों ने आनाकानी करनी शुरू कर दी जिस पर सभी पार्षदों से इस विषय को लेकर परामर्श किया एवं इस विषय को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया एवं नगर आयुक्त से भी मांग की शीघ्र इस विषय में मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कर जनता में फैलाई जा रहे इस भ्रम को समाप्त करने का कार्य किया जाए तथा नियम अनुसार गृह कर को बढ़ाएं जिसका 31/7/2025 के नगर निगम के अधिवेशन (बोर्ड बैठक) में संख्या नंबर 69 के 5 वे पैराग्राफ पर स्पष्ट रूप से ग्रहकर में 5% वृद्धि लिया जाना दर्शाया गया है जो सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया है इसके बावजूद भी यदि नगर निगम किसी प्रकार की मनमानी करता है तो सभी पार्षद और नगरवासियों के साथ इसका कड़ा विरोध किया जाएगा आम जनता को इस परेशानी से मुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे

पार्षद ललित रावत – ने कहा नगर निगम अधिकारियों को इस नोटिस के विषय में पूर्ण जानकारी लेकर आम जनता तक पहुंचानी चाहिए यदि ऐसा कोई भी कार्य हरिद्वार के नागरिकों पर थोपा जाता है हम सभी पार्षद इस मनमानी का कड़ा विरोध करेंगे

पार्षद सूर्यकांत शर्मा एवं दीपक शर्मा ने कहा की नगर आयुक्त को प्रत्येक वार्ड के अंदर कैंप लगाकर जनता को इस ब्रह्मजाल से बाहर निकलना होगा अन्यथा पूरे नगर हरिद्वार में इस नोटिस को लेकर एक रोष पनप रहा है और कहीं ना कहीं हमारी मेयर एवं पार्टी भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है हम इस उद्देश्य में कभी भी ऐसे व्यक्ति को सफल नहीं होने देंगे
पार्षद सपना शर्मा वं सचिन कुमार – ने कहा यह हरिद्वार की जनता के साथ धोखा है हरिद्वार की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनाया है हरिद्वार की जनता को नगर निगम अधिकारी अपने षड्यंत्र से न चलने देने का प्रयास कर रहे हैं जिसे हम सफल नहीं होने देंगे एवं जनता को किसी भी रूप में इस नोटिसों के माध्यम से परेशान नहीं किया जाना चाहिए हम इसका भारी विरोध करते हैं ज्ञापन देने वालों में पार्षद सचिन कुमार, सूर्यकांत शर्मा दीपक शर्मा, ललित रावत, सपना शर्मा, गुलशन शर्मा,नागेंद्र राणा, अनिल कुमार, सचिन अग्रवाल, पिंकी चौधरी, रानी, परविंदर गिल,आदि नगर निगम पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *