ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर सीताशरण दास महाराज फलाहारी बाबा को संतो महंतो श्रद्धालु भक्तों एवं  समाजसेवियों ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड हरिद्वार

अध्यात्म और समाजसेवा को समर्पित थे ब्रह्मलीन सीताशरण दास महाराज:लखनलाल चौहान

हरि न्यूज
हरिद्वार।भीमगोड़ा स्थित श्री बाबा रामदेव आश्रम गुसाई गली के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास महाराज फलाहारी बाबा को संतो महंतो श्रद्धालु भक्तों एवं  समाजसेवी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामलीला भवन भीमगोड़ा के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा लक्ष्मीनारायण ने की एवं संचालन जयप्रकाश बडोनी ने किया।
ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर सीताशरण दास महाराज फलाहारी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजसेवी पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट एवं अनिल कुमार ने कहा कि ब्रह्मलीन सीताशरण महाराज ने भीमगोड़ा क्षेत्र को गौ गंगा गीता का श्रवण कराने के साथ साथ समाजसेवा की प्रेरणा दी,कैलाश भट्ट ने कहा कि संतो का जीवन समाज कल्याण के लिए होता है वास्तव में ब्रह्मलीन सीताशरण महाराज का समूचा जीवन समाज को समर्पित संत था। इस अवसर पर पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सीताशरण दास महाराज ने जीवन पर्यंत यज्ञ माध्यम से भीमगोड़ा क्षेत्र को ऊर्जावान बनाया,ओर लोगों को धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए जागरूक किया।
ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास महाराज फलाहारी बाबा को अरुण शुक्ला,कथा व्यास शैलेश कृष्ण शास्त्री,विशाल मिश्रा,विश्वनाथ झा,संजय झा,धीरू झा,केशव झा,प्रयांश,कृष्ण कुमार झा,पप्पू मिश्रा,रमेश चंद जांगडा,रामप्रकाश ,अनिल चौरसिया,शत्रुघ्न गिरि,सतीश शर्मा,नंद कुमार नंदा ,मधुकांत गिरि,कुलदीप गिरि,महंत सलोचना गिरि,मोहन ,संजीव कुमार,बलवीर कंबोज,पंडित बलराम प्रसाद शास्त्री,जेपी बडोनी,सुंदर ,रमेश रतूड़ी,प्रमोद गिरि,मुरलीधर,डा अशोक गिरि,ललिता अरोड़ा,सोनिया अरोड़ा, सुनिल अरोड़ा,हंसराज अरोड़ा,महेश गिरि,लक्ष्मी दास,विनोद भट्ट,वैभव प्रताप नारायण,सागर मिश्रा,ललित रावत,लक्ष्मण दास,विशाल मिश्रा,सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों एवं शिष्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *