
हरि न्यूज
सहारनपुर।सुनील कुमार खुराना को नोएडा में राष्ट्र गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया है।
सुनील कुमार खुराना उच्च प्राथमिक विद्यालय बाधी नकुड़ सहारनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह जन्म से ही जिज्ञासु प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे हैं। वह कहते हैं कि यदि अपने जीवन में कुछ करना है तो मौन रहकर अपने जीवन को साकार करें।
सुनील कुमार खुराना के दिल में आगे बढ़ने की आग थी कि किस प्रकार विश्व में अच्छे लोग पैदा हुए। वें सोचते रहते थे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व की चमक बनी। आज उनकी सोच ने उनको साहित्य के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सातवें राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह नोएडा में देश के नौ राज्यों की 70 हस्तियों को सम्मानित किया है। 15 अगस्त 2025 की शुभ संध्या पर इस समारोह में सहारनपुर की तहसील नकुड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाधी नकुड़ सहारनपुर के सुनील कुमार खुराना को राष्ट्र गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया है। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और संस्थापक महोदय के द्वारा सुनील कुमार खुराना को राष्ट्र गौरव सम्मान 2025 शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त निदेशक रवींद्र कुमार ने राष्ट्र गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह को समाज की उन्नति व लोगों की मेहनत का प्रतीक बताते ही कहा कि गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनना एक महत्वपूर्ण अनुभूति है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व को बधाई करते हैं हुए कहा कि जितेंद्र बच्चन ने सिद्ध किया है कि विकसित समाज ही सशक्त समाज की नींव है। आयोजन के माध्यम से संस्था आने वाली पीढियां को दिशा देने का कार्य कर रही है। कॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कॉलेज नोएडा के सभागार में आयोजित भव्य राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव डॉक्टर जितेंद्र बच्चन ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियां को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो सिर्फ उनका मनोबल नहीं बढ़ाते बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के एडीएम बच्चू सिंह रहे विशेष अतिथि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार किस निदेशक रवींद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीआईआईटी कॉलेज के अध्यक्ष एवं एसकेएफआई के मुख्य शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर भरत सिंह एसकेएफआई के महानिदेशक डॉक्टर आलोक कुमार समाजसेवी एवं शिक्षाविद अजीत सिंह बैंसला,डॉक्टर देव सिंह ,हुकम सिंह देश राजन,समाजसेवी अमृता मौर्य उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर बीएस राजपूत ने की।