
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय,हरिद्वार में “विकसित भारत”युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता शामिल की गई प्रतियोगिता का विषय ” विकसित भारत 2047 में युवा” था। कार्यक्रम की नींव रखते हुए श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक -डॉ प्रकाशपंत एवं प्रथम निर्णायक डॉ विनय शेट्टी , द्वितीय निर्णायक – डॉ सुशील चमोली, तृतीय निर्णायका – डॉ श्वेता अवस्थी एवं उपस्थित प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्दनारायण मिश्र एवं डॉ सुमन प्रसाद भट्ट जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तदोपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पूर्ण होने के बाद प्रभारी विभागाध्यक्ष “डॉ अरविंद्र नारायण मिश्र”द्वारा प्रतियोगी छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए विकसित भारत पर अपने शब्द रखे जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्र के आदर्श को जानने के लिए युवाओं को विवेकानंद जी को पढ़ना ही होगा।
अंतिम में उन्होंने प्रतियोगिता का निर्णायकों द्वारा निर्धारित परिणाम सभी के समक्ष रखा।
जिसमें प्रथम स्थान – जगदीश पाण्डेय। द्वितीय स्थान- आशीष। तृतीय स्थान – आयुष एवं अमन दुबे ने प्राप्त किया, अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।