
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
नजीबाबाद।नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, नजीबाबाद, में शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० अरविन्द कुमार राजपूत का शोध पत्र दिल्ली से प्रकाशित पी.के. पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन में भारतीय ज्ञान परंपरा शीर्षक में प्रकाशित हुआ । “भारतीय ज्ञान परंपरा और समावेशी शिक्षा के लिए अपनाई गई नीतियां और उनकी प्रभावशीलता”शीर्षक पर प्रकाशित शोध पत्र में उन्होंने बताया कि चुनौतियों का सामना करते हुए केवल सुनने, अवलोकन और स्पष्ट कार्यवाही के माध्यम से ही हम सभी शिक्षार्थियों (विशेष रूप से दिव्यांगों) के समावेशन को सही मायने में प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।डॉ० अरविंद कुमार राजपूत पुत्र डॉ० सत्यपाल ग्राम देवीदासवाला, परगना मंडावर, जिला बिजनौर के मूल निवासी हैं । इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अवनीश अग्रवाल कार्यकारी निदेशक श्री अभिनव अग्रवाल व श्रीमती अतिथि अग्रवाल संस्थान की प्राचार्य श्रीमती डॉ० नीलावती तथा कुलसचिव गौरव वर्मा ने डॉ०अरविंद कुमार राजपूत को इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।