
हरि न्यूज
हरिद्वार।तीर्थ नगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में स्थापित पौराणिक भीमगोड़ा कुंड के स्वयं शंभू भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग व मंदिर पर प्राकृतिक आपदा व भारी बारिश के चलते पहाड़ के टूट गिरने से स्वयं शंभू भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग टूट गया व मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है।पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान एवं मंदिर के मुख्य पुजारी मुरलीधर नौटियाल व रतनलाल ने बताया कि यह शिवलिंग स्वयं शंभू है और शिवलिंग की आयु बताना मुश्किल है।बताते चलें कि भीमगोड़ा का इतिहास महाभारत कालीन है।