श्रीराम नाट्य संस्थान की कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के चुनाव हुए सम्पन्न,

Uncategorized

चुनाव अधिकारी महेश चंद गुप्ता ने जांच के पश्चात लखन लाल चौहान एवं हरीश भट्ट के नामांकन निरस्त कर दिए

हरि न्यूज

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रसिद्ध रामलीला मंचन करने वाली संस्था श्रीराम नाट्य संस्थान की कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के चुनाव सम्पन्न हो गए है।
संस्था के चुनाव अधिकारी महेश चंद गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 जून को संस्था के 15 सदस्यों का चुनाव संपन्न हो गया है । महासभा के 23 सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए थे । गत सायं कुल 20 नामांकन पत्र जमा हुए । उमाकांत ध्यानी,कैलाश चंद्र भट्ट एवं विवेक शर्मा “राजा” ने नामांकन नहीं किया । जांच के पश्चात लखन लाल चौहान एवं हरीश भट्ट के नामांकन निरस्त कर दिए गए ,शेष18 नामांकन करने वालों में से गौरव उपाध्याय, शुभम जोशी एवं विमल शर्मा द्वारा अपने नाम वापस ले लिए गए । इस प्रकार भीमगोडा से सुरेश शर्मा, सुशील कंडवाल, गणेश मिश्रा, प्रशांत शर्मा, रामगढ़ से विनोद कुमार ,मोहनचंद पुनेठा ,हरिमोहन वर्मा, सागर जोशी ,भूपतवाला से गोस्वामी गगनदीप दत्त ,प्रमोद कुमार घिल्डियाल खड़खड़ी से विपिन कुमार शर्मा, अमित जैन, विशाल गुप्ता एवं हर की पौड़ी से पवन कुमार तथा सुमित चौधरी इन 15 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है ।
उक्त निर्वाचित 15 सदस्य कल सांय 5:00 बजे श्री रामलीला भवन भीमगोड़ा में अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्षों,महामंत्री , 2 मंत्री कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष एवं प्रचार मंत्री का चयन अपने बीच में से करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *