उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन अधिवेशन एवं शैक्षिक गोष्ठी का हुआ आयोजन

Uncategorized

ग्रीष्मकालीन अधिवेशन एवं शैक्षिक गोष्ठी में सरकार से 16मांगों का प्रस्ताव हुआ पारित

हरि न्यूज

प्रयागराज।विगत दिवस के पी कम्युनिटी हॉल,प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन अधिवेशन एवं शैक्षिक गोष्ठी सुरेश कुमार त्रिपाठी  ( प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान एम एल सी) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।अधिवेशन में शिक्षक हितों से संदर्भित निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए और उनके क्रियान्वयन के लिए सरकार पर दवाब बनाने के लिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई।
पारित प्रस्ताव :

  1. शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए चयन बोर्ड अधिनियम की धाराएं _ 12 , 18 और 21 को पुनः बहाल किया जाए
  2. पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल की जाए
  3. सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त एवं कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए
  4. दिनांक 9 नवंबर 2023 की राजाज्ञा निरस्त कर प्रभावित तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं बहाल करते हुए उन्हें विनियमित किया जाए
  5. वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए प्रचलित वेतनमान एवं सेवाश्र्तों से आच्छादित किया जाए
  6. एन पी एस से आच्छादित शिक्षकों के अंशदान एवं राजकीय अंशदान को प्रत्येक माह एन एस डी एल को प्रेषित किया जाना एवं ऐसे शिक्षकों के सेवानिवृत्ति देयकों का भुगतान अप्रैल माह में ही सुनिश्चित किया जाए ।
  7. व्यावसायिक शिक्षकों को विनियमित किया जाए
  8. शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी किया जाए
  9. आमेलित विषय विशेषज्ञों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए
  10. ग्रेच्युटी की सीमा में वृद्धि की जाए
  11. तदर्थ शिक्षकों के संपूर्ण सेवाकाल को पूर्णरूपेण स्वीकार कर पेंशन निर्धारित की जाए
  12. कोरोनाकाल में रोके गए महंगाई भत्तों की अवशेष राशि का भुगतान किया जाए ।
  13. महिला शिक्षकों का उत्पीड़न बंद किया जाए एवं संबंधित प्रबंधक को दंडित किया जाए
  14. अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पुनः आरम्भ की जाए
  15. पेंशन की राशिकृत धनराशि की कटौती या वापसी अवधि 11 वर्ष निर्धारित की जाए।
  16. 62 वर्ष की आयु पर ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए ।

उक्त प्रस्ताव पारित करते हुए राज्य सरकार से मांग की गई कि उक्त प्रस्ताव क्रियान्वित किए जाएं
उक्त अधिवेशन की सफलता में प्रयागराज की जिलाकार्यकरिणी के जिलाध्यक्ष श्री अनुज पांडेय जी एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा उनको बधाई ।
अधिवेशन में इटावा जनपद से संघ के प्रदेशीय मंत्री कवि (डॉ) कमलेश शर्मा , जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गोयल, जिला मंत्री देवेश शर्मा , कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार , आय व्यय निरीक्षक भगवान दास, उपाध्यक्ष द्वय श्री प्रमोद शाक्य एवं श्री दिनेश वर्मा , श्री आर सी यादव आदि लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने सहभागिता की । सम्मेलन को हर्षवर्धन बाजपेई (स्थानीय विधायक) , सुरेश कुमार त्रिपाठी (प्रदेश अध्यक्ष) ,डॉ दिनेश शर्मा (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अध्यक्ष शिक्षक महासंघ) श्री ध्रुवकुमार त्रिपाठी (नेता शिक्षक दल विधान परिषद ) , महेश चंद्र शर्मा (सदस्य संरक्षक मंडल ) , कवि (डॉ) कमलेश शर्मा (प्रदेशीय मंत्री) सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया । संचालन महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *