रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा जागरूक

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को जागरुक करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के नियमों की जानकारी को लेकर प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में एक दिवसीय जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए नगर निगम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने विस्तार पूर्वक जानकारी के साथ आगामी 28 नवंबर को प्रशिक्षण लाईसेंस वितरण कार्यक्रम के साथ रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी के माध्यम से खाने-पीने की वस्तु का व्यापार संचालित करने वाले सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रशिक्षित कर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लाइसेंस उपलब्ध कराए जाने के लिए यह जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवंबर को ऋषि कुल के सभागार में लघु व्यापारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का अभ्यास कराया जाएगा और खाद्य सुरक्षा के नियमों की जानकारी के साथ फुटपाथ पर खाने-पीने की वस्तु बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों के पंजीकरण भी विभाग द्वारा किए जाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा काफी समय से फुटपाथ पर खाने-पीने की वस्तु बेचने वाले लघु व्यापारियों की खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पंजीकरण की मांग की जा रही थी जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के संयुक्त नेतृत्व में हरिद्वार जिले में प्रथम बार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत योजना के तहत अर्ध कुंभ मेले से पहले सभी  सार्वजनिक स्थलों के निकट फुटपाथ के भोजनालय बाजार बनाकर वेंडिंग जोन को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की सार्थक पहल भी को किया जाना उचित होगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जागरूकता के अभियान में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में राजकुमार ,सुनील कुकरेती ,बलवीर गुप्ता, मोहनलाल, कमल सिंह ,श्याम कुमार, गजेंद्र चौहान ,राजेंद्र फौजी, भोला यादव, लालचंद गुप्ता, विजय कुमार, सुबोध गुप्ता ,मंजू पाल ,सुनीता चौहान, पुष्पा दास ,मीरा देवी, विमला ,कामिनी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *