साइबर अपराध और नशा उन्मूलन के लिए हरिद्वार पुलिस का सतत् प्रयास जारी

Uncategorized

*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरकी पैड़ी में चौपाल का आयोजन किया गया
हरि न्यूज
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत नशा मुक्ति अभियान चलाने एवं साइबर अपराधों व यातायात नियमों के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 10/10/2025 को हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों के साथ एक चौपाल का आयोजन किया गया।


इस चौपाल के दौरान लोगों को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने, संदिग्ध कॉल/लिंक से बचने तथा किसी भी साइबर अपराध की दशा में तुरंत डायल 1930 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।

साथ ही नशे के दुष्प्रभावों, उससे होने वाले सामाजिक व पारिवारिक नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, और सड़क सुरक्षा के महत्व के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *