सैनी समाज ने नेताओं को सौंपा ज्ञापन, गंभीर मामलों में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग

Uncategorized

हरि न्यूज

बिजनौर। जिले में सैनी समाज के विभिन्न संगठनों ने अपनी कई लंबित और गंभीर समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सकेंद्र चौधरी और सदर विधायक सूची चौधरी को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है। समाज ने आरोप लगाया है कि भाजपा को भारी संख्या में वोट देने के बावजूद उनकी समस्याओं और पीड़ित परिवारों की गुहार पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन में चार प्रमुख घटनाओं का उल्लेख करते हुए निष्पक्ष जांच, न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की गई है।

ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख और गंभीर मुद्दे:
ग्राम पुरैना (थाना नूरपुर) की दोहरी हत्या:
परवेन्द्र कुमार सैनी और गीता सैनी की हत्या के मामले में समाज ने पुलिस जांच पर असंतोष व्यक्त किया है।
आरोप है कि जांच संतोषजनक नहीं है और इसके विपरीत, 38 निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं।
(विधानसभा नहटौर )हल्दौर नगर में फर्जी मुकदमे का आरोप:
आकाश सैनी की हत्या के मामले में न्याय मांगने वाले परिजनों को ही पुलिस ने प्रताड़ित किया।
परिजनों पर उल्टे 44 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
खुशबू हत्याकांड को आत्महत्या दर्शाने का आरोप:
ग्राम मुवाकरपुर कुंडा (थाना शेरकोट)
में 28 जुलाई 2024 को हुई खुशबू हत्याकांड के मामले में आरोप लगाया गया है कि हत्या की धाराओं को दबाकर मामले को आत्महत्या घोषित कर दिया गया है।
सरकथल घटना के पीड़ितों को आर्थिक सहायता नहीं:
विधानसभा धामपुर के ग्राम सरकथल
में जहरीली गैस से सैनी समाज के 3 युवकों की मौत हो जाने के बाद भी पीड़ित परिवारों को अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है।
चेतावनी और पदाधिकारी
सैनी समाज ने अपनी मांग में स्पष्ट किया है कि यदि जल्द ही इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और पीड़ित परिवारों को न्याय व आर्थिक सहायता नहीं मिली, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारियों
में कल्याण सिंह सैनी (अध्यक्ष, जिला सैनी सभा जनपद बिजनौर , महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी), अनिल कुमार सैनी (प्रदेश अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज), देविंद्र सैनी (महा सचिव, महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी), मोहित सैनी (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज), डॉ. शिवराज सिंह सैनी, मास्टर इंद्रपाल सैनी, अतुल कुमार सैनी सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *