मां नवदुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन के होते हैं संताप नष्ट:महामंडलेश्वर गर्व गिरि महाराज

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।कांगड़ी की प्रख्यात धार्मिक संस्था बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि मां नवदुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने कहा कि मां भगवती नवदुर्गा के नवरात्रि में सेवा समर्पण भाव से पूजा अर्चना करने से नकारात्मक प्रभाव समाप्त होते है और सकारात्मक ऊर्जा विद्यमान होती है,उन्होंने कहा कि मां नवदुर्गा की आराधना से आत्मबल जाग्रत होता है और व्यक्ति को मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना करने का सामर्थ्य मिलता है। मां नवदुर्गा के सभी स्वरूप हमें प्रेरित करते है कि जीवन में चाहे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना हो, तपस्या, संयम और निरंतर प्रयास से ही सफलता संभव है।महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि नौ दिनों में की गई पूजा अर्चना से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *