देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-मदन कौशिक

उत्तराखंड हरिद्वार


सद्गुरू के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है-महंत गंगेश्वरानन्द

हरि न्यूज
हरिद्वार, 27 नवम्बर। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज का मार्गदर्शन कर अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने और समाज को एकजुट कर देश की एकता अखण्डता बनए रखने में संत महापुरूषों ने हमेशा अहम भूमिका निभायी है। भूपतवाला स्थित अयोध्या धाम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष गंगेश्वरानन्द दास महाराज के परमाध्यक्ष महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज के गुरू साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर आयोजित श्रीमद्भावगत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज के त्यागमयी जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों एवं अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सद्गुरू के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरू से प्राप्त ज्ञान और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानव सेवा करते हुए समाज का मार्गदर्शन करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महंत रघुवीर दास, महंत गोविंदास एवं महंत बिहारी शरण ने कहा कि साकेतवासी स्वामी रामकुमार दास महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे। महंत गंगेश्वरानन्द महाराज जिस प्रकार अपने गुरू के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर श्रीमहंत विष्णुदास महाराज, महंत राघवेंद्र दास, महंत राजेंद्र दास, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, महामंडलेश्वर गर्व गिरि महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महंत ऋषिश्वरानंद, महंत दिनेश दास, महंत सूरज दास, महंत कमलनयन दास, महंत सुतिक्ष्णाचार्य, महंत रामविलास दास, महंत सूर्य देव, महंत गणेश दास, महंत सत्यव्रतानंद, साध्वी तृप्ता, निवृतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी सहित अनेक संत महापुरूष और श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *