
हरि न्यूज/भानु पांडे
यमकेश्वर।विकासखंड यमकेश्वर में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ रा०इ०का०दिउली में तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।मुख्य अतिथि के रूप में आनंद दृष्टि विकास खंड अधिकारी यमकेश्वर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि एवीडीओ विकासखंड यमकेश्वर नीरज पयाल ग्राम प्रधान कोठार गांव,धनंजय कपरु वान प्रधान आमड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र कैंतुरा जी सौजन्य से सचिन कश्यप युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी यमकेश्वर मौजूद रहे प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका कबड्डी में न्याय पंचायत गैंडखाल प्रथम और अंडर 14 बालक वर्ग खो खो में किमसार प्रथम रहा। गोला फेंक में सोनल जोशी न्याय पंचायत बनचूरी से प्रथम रही। अंडर 14 बालिका 60 मीटर दौड़ में सिमरन गैंडखाल संकुल 1500 मीटर बालिका वर्ग में छवि बड्यून संकुल। 3000 मीटर बालिका वर्ग में बबली गैंडखाल संकुल।

अंडर खो खो बालक वर्ग में गैंडखाल विजेता रहा नीलकंठ उपविजेता रहा। अंडर17 100 मीटर दौड़ में अरमान नीलकंठ संकुल से विजेता रहा। इस प्रतियोगिता के दौरान व्यायाम शिक्षक के रूप में श्री वीरेंद्र तंवार, महिपाल लिंगवाल, महेश्वर दास गुप्ता, रोहित चौहान, अंकित पाल सिंह, शैलेंद्र पटवाल, संजय चौधरी, प्रवीण चौधरी, हितेश पांडे,सत्येंद्र पायल,मुकेश असवाल,मीनाक्षी शर्मा,रश्मि गुप्ता,मनोज रतूड़ी,रूपेंद्र नेगी(खेल प्रभारी) आदि मौजूद रहे।