
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन द्वारा आयोजित हरिद्वार चेस मास्टर्स वॉर्म-अप कप का आयोजन हरिद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उच्च स्तरीय मुकाबले देखने को मिले।
ओपन कैटेगरी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहाँ मोहन चंद्र नैथानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ललित सिंह लामाकोटी और तृतीय स्थान पर अरमान सिंह बक्शी रहे। इसके अलावा शीर्ष दस में रॉबिनसन डोलेन, अमित ढौंडियाल, सार्थक रावत, ध्रुवांश भट्ट, संजीव चौधरी, नमन सती और हरि कृष्ण प्रजापति शामिल रहे।
बेस्ट अनरेटेड कैटेगरी में प्रशांत ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अक्षत जैन और स्पर्श कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

सीनियर कैटेगरी में अनिल कुमार गैरोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगेश गुगलानी दूसरे और पंकज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
बेस्ट फीमेल ओपन कैटेगरी में लक्षिता चौधरी ने पहला स्थान और रजिता सलेरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 बॉयज़ वर्ग में शौर्य जुगलान प्रथम, अली रहमान द्वितीय और अद्यांश अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-14 गर्ल्स में अनिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सौम्या थापा और सान्वी सलेरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
अंडर-18 बॉयज़ कैटेगरी में राघव जुगलान विजेता बने। शौर्य अजेय दूसरे और शौर्य सिंघल तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-18 गर्ल्स में भुविका अरोड़ा ने पहला और अंकिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-10 बॉयज़ वर्ग में स्वर्णिम चौधरी ने प्रथम, अथर्व सैनी द्वितीय और नक्श चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-10 गर्ल्स में सेजल तयाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि इशगुन कौर चांडोक और इशिका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी बड़े टूर्नामेंटों के लिए तैयार करना और क्षेत्र में शतरंज को बढ़ावा देना है। प्रतिभागियों और अभिभावकों ने आयोजन की व्यवस्था और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर की सराहना की।
