स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सांस्कृतिक विरासत का आधार है हिंदी: प्रो बत्रा

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।एस एम जे एन (पीजी )कॉलेज हरिद्वार में हिंदी विभाग तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  मां सरस्वती  वंदना से की गई । कार्यक्रम की रूपरेखा समझते हुए हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ लता शर्मा ने हिंदी भाषा के उद्भव और विकास पर प्रकाश डाला । बी एस सी की छात्रा सोनाली ने  माँ दुर्गा सप्तशती से मां दुर्गा की स्तुति की जबकि बी एस सी के छात्र दिव्यांशु नेगी ने नशे के दुष्प्रभाव पर हिंदी भाषा में कविता का पाठ किया। बी एस सी की छात्रा ईशा कश्यप एवं बी कॉम के छात्र अंश कुमार ने हिंदी के महत्व को दिखाते हुए कविता प्रस्तुत की। इसी क्रम में दीक्षा यादव ने सोहनलाल द्विवेदी की कविता” पर्वत कहता शीश उठाकर “की सुंदर प्रस्तुति दी । हिंदी विभाग की डॉ रेनू सिंह ने कबीर और रहीम के दोहों की  मधुर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विनय थपलियाल ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार हिंदी में उद्बबोधन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके पश्चात बी ए के छात्र शांतनु ने तबले की संगत पर सूरदास के पदों का गायन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा जी अपने संबोधन में बताया कि हिंदी भाषा स्वतंत्रता आंदोलन की भाषा रही है। हिंदी भाषा ने ही स्वतंत्रता आंदोलन में सभी राज्यों को एकता के सूत्र में बाधां।  हिन्दी हैं हम वतन हैं हिंदुस्तां हमारा एवं खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी की कविता  पाठ से सभागार में देश भक्ति से सराबोर हो गया ।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय माहेश्वरी ने अपने संबोधन में बताया कि दक्षिण के लोग भी हिंदी के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं। जिसका उदाहरण हमें दक्षिण की फिल्मों के माध्यम से मिलता है ।  एम ए  हिंदी की छात्रा ममता मौर्य ने मीराबाई के पदों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। हिंदी उत्सव के दौरान विविधता में एकता का संदेश देते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें दिव्यांशु ,सोनाली ,अमीषा, दीक्षा यादव ,टीया ,मयूरी ,चारु, कामिनी ,अनुराधा ,वंशिका ,और संध्या ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन हिंदी एवं सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी के साथ हुआ। प्रश्नोत्तरी में दीपांशु ,राजा जोशी, ईशा कश्यप, कशिश, अमीषा ,रिया ,कंचन एवं कनिष्का ने सही उत्तर देते हुए पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आशा शर्मा, डॉ अनुरीषा एवं डॉ मोना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ शिव कुमार चौहान ,डॉ मनोज कुमार सोही डॉ नलिनी जैन ,डॉ सुषमा नयाल ,डॉ सरोज शर्मा ,डॉ  मीनाक्षी शर्मा ,डॉ पल्लवी राणा, डॉ रजनी शर्मा ,डॉ विनीत शर्मा ,डॉ पुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *