
*उत्तराखंड में गौ, गंगा,पर्यावरण,हिमालय बचाओ को मजबूत करने का किया जाएगा काम:महंत शुभम गिरि
*सनातन धर्म संस्कृति का ठेका लेने वाली पार्टी अब कर रही सनातन धर्म के संतो का अपमान:शिवकुमार गोस्वामी
*उत्तराखंड में सपा को मजबूत करने का काम करेंगे महंत शुभम गिरि:रामोतार गिरि
हरि न्यूज
हरिद्वार।समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरि का गोस्वामी समाज के लोगों ने पगड़ी,माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस मौके पर सपा नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महंत शुभम गिरि ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी और उत्तराखंड में गौ गंगा गीता पर्यावरण हिमालय बचाओ को मजबूत किया जाएगा ओर सपा को उत्तराखंड में मजबूत किया जाएगा।

इस मौके पर नगीना बिजनौर के गोस्वामी समाज के वरिष्ठ नेता एवं सपा उप्र के प्रदेश सचिव शिवकुमार गोस्वामी ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने युवा महंत शुभम गिरि को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करके देश ओर प्रदेश को साफ संदेश दे दिया है कि समाजवादी पार्टी सनातन धर्म की विरोधी नहीं है,उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति का ठेका लेने वाली पार्टी अब सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन करने वाले संतो का अपमान कर रही है,जबकि सपा संतो के सम्मान में आगे बढ़कर सम्मान के लिए काम कर रही है महंत शुभम् गिरि के सपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड में सपा मजबूत होगी।

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता रामोतार गिरि भैय्या ने कहा कि महंत शुभम् गिरि के अध्यक्ष बनने से गोस्वामी समाज में खुशी की लहर है महंत शुभम् गिरि समाज को जोड़कर सपा को उत्तराखंड में बढ़ाने का काम करेंगे।इस मौके पर सुभाष गिरि, शत्रुघ्न गिरि,गौरव गिरि,मोहित गिरि,प्रमोद अरोड़ा,शिवकुमार गोस्वामी ने स्वागत किया।
