
हरि न्यूज
नजीबाबाद।बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार मुरादाबाद मंडल का नंदराम प्रजापति नजीबाबाद निवासी को बनाया गया, मंडल प्रभारी नंदराम प्रजापति बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला महासचिव आदि पदो पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।नवनियुक्त मंडल प्रभारी नंदराम प्रजापति ने मायावती का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बसपा की नीतियों को इमानदारी से प्रचार प्रसार करेंगे और बसपा को आगे बढ़ाने का काम करेगा।
2027 में बसपा की सरकार बनाने में पिछड़े समाज का अहम रोल रहेगा और पिछड़े समाज को बसपा से जोड़ने का कार्य भी करेंगे ,नंदराम प्रजापति को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी बनाए जाने पर बसपाइयों में खुशी की लहर है।
