नांगल सोती में निकला विजय दशमी का जुलूस

बिजनौर (यूपी)

*पूर्व ग्राम प्रधान राजीव गोयल ने रिबन कटकर किया विजयदशमी जुलूस का शुभारंभ

अखाड़ा पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, दशहरा महोत्सव में लोगों ने खूब खरीदारी की

हरि न्यूज/मुकेश शर्मा

नांगल सोती।विजयदशमी के अवसर पर नांगल सोती में विशाल विजयदशमी जुलूस  निकाला गया। जिसमें अखाड़ा पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वहीं सुसज्जित झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया तथा लोगों ने यहां आयोजित मेले से जमकर खरीदारी की शनिवार को प्रत्येक वर्षाे  की भांति नांगल में विजय दशमी के मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया जिसका शुभारंभ मुख्य बाजार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नांगल पूर्व ग्राम प्रधान और समाजसेवी राजीव गोयल ने काटकर किया जिसके साथ ही पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारों से गूंज गया। जिससे बाद नांगल तथा जीतपुर के अखाड़ा उस्ताद नैन सिंह और ओमपाल सिंह का पगड़ी बांधकर  और माला पहनाकर मुख्य अतिथि राजीव गोयल ने स्वागत किया गया। इस मौके पर  कुलदीप अग्रवाल,रामपाल सिंह,सुशील शुक्ला,  परमेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा,गोपाल शर्मा,सचिन वर्मा,  अतुल अग्रवाल, अश्वनी शुक्ला, नवीन अग्रवाल,  दिनेश परमार,  रामकुमार,सुरेंद्र सिन्हा,राजबीर काकरान,गार्विन चौधरी,सिंधुराज, सुनील सैनी, जनेशपाल,अमित प्रजापति,नरेंद्र सिन्हा,राजू जोशी  अनेक गणमान्य व्यक्ति यहां मौजूद रहे जुलूस में अखाड़ा पहलवानों ने खूब हैरतअंगेज करतब दिखाए साथ ही जुलूस में शामिल सुसज्जित झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया मुख्य बाजार से शुरू हुआ जुलूस नांगल रामलीला मैदान पर जाकर पूरा हुआ जहां असत्य पर सत्य की जीत की पताका लहराते हुए भगवान राम ने रावण और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया इस मौके पर आयोजित मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की और चांट पकौड़ी का लुत्फ उठाया। विजय दशमी जुलूस में नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था मे जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *