
हरि न्यूज/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज द्वारा आज प्रतिष्ठित वैद्य एम. आर. शर्मा को ‘अग्रसेन आयुष सम्मान’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। समारोह में श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “आयुर्वेद हमारी प्राचीन और वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जिसे हमें न केवल अपनाना चाहिए, बल्कि इसके प्रचार-प्रसार में भी योगदान देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति किसी भी बीमारी के आने से पहले उसकी औषधीय जड़ी-बूटियाँ स्वयं उत्पन्न कर देती है — बस आवश्यकता है उन्हें पहचानने और सही तरीके से उपयोग करने की।
श्री शर्मा के वक्तव्य ने उपस्थित जनसमूह को आयुर्वेद की महत्ता और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। वैश्य बंधु समाज ने उनके योगदान को सम्मानित कर समाज में आयुर्वेद के प्रति सम्मान और जागरूकता को एक नई दिशा दी है| आज के इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल विनीत अग्रवाल महावीर प्रसाद मित्तल नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे