ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार टीम को जयपुर में मिला सम्मान

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार।ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार टीम के लिए बहुत ही गर्व की बात है राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार टीम को जयपुर में हुए भारत रक्तदान एनजीओ कॉन्क्लेव – 2024 में रक्तदान सेवा, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। पूरे उत्तराखंड से केवल दो और उत्तराखण्ड के गढ़वाल मण्डल से मात्र हमारी ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार टीम को रक्तदान के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए चुना गया।ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार टीम आपात स्थिति में और 390 शिविरों के माध्यम से अब तक 25000 से जायदा यूनिट रक्त एकत्रित करवा चुकी है । साथ ही साथ टीम के सदस्य समय समय पर इमरजेंसी डोनेशन व एसडीपी डोनेशन करते रहते हैं जिनकी गिनती कर पाना संभव नहीं है । पिछले 13 सालों से रक्तदान के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए अब दो साल से नेत्रदान के क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति न केवल दर्ज करवाई है साथ ही साथ अब तक 60 से जायदा नेत्रदान भी लोगो को जागरूक कर के करवाये हैं । और इसके लिए टीम की कुछ सदस्यों ने अपने परिवार से ही डोनेशन करवा कर समाज के आगे एक मिसाल रखी जिस से प्रेरित हो कर लोगो ने अपनी विचारधारा बदली और रक्तदान के साथ साथ नेत्रदान के महत्व को भी समझा।इस राष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करने के लिए टीम ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार से रक्तवीर अनिल झाँब , शेखर सतीजा व टीम के सबसे युवा सदस्य तुषार गाबा ने जयपुर में प्राप्त किया।ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के अनिल अरोड़ा द्वारा बताया गया कि यह सेवा कार्य 13 – 14 सालों से कर रहे हैं और यह कार्य अकेले संभव नहीं था बिना टीम के हरिद्वार के रक्तवीरों व टीम द्वारा किए गए इस सहयोग का दिल से आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *